राजस्थान कैडर की आईपीएस तेजस्विनी गौतम को लगातार सरहदी जिलों का पुलिस कप्तान बनाकर सरकार ने इन पर फिर से भरोसा जताया है। कोरोना महामारी संकट के दौरान किये गये इनके कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है। अपनी कार्यशैली के चलते अपराध पर लगाम लगाने वाली इस अफसर को जनता असल जिंदगी का हीरो मानती है। हाल ही में सरकार ने इनकी काबिलियत को देखते हुए अपराध की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अलवर जिले की कमान इन्हें सौंपी है।
दिल्ली के लेड़ी श्रीराम कॉलेज में पढ़ी यह महिला आईपीएस लेड़ी सिंघम अफसर जनता के दिलों में कर रही राज
