युवा आईएएस दंपति जो अपने नवाचारों से जुटे हैं पर्यावरण संरक्षण में

सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पूरे भारतवर्ष में क्रमशः तीसरी एवं चौथी रेंक पाने वाले जसमीत सिंह संधू एवं अर्तिका शुक्ला दोनों आज वह आईएएस दंपति हैं जो अपने नवाचारों के लिए हर तरफ़ से प्रशंसा पा रहे हैं। आईएएस जसमीत सिंह संधू अलवर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगे हुए हैं तो उनकी पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्ला सचिव, नगर विकास न्यास अलवर के पद पर कार्यरत हैं।

बिखरे पड़े कबाड़ और खाली पानी की बोतलों को पेंट कर उनमें पौधारोपण से कार्यालय परिसर को बनाया स्वच्छ एवं आकर्षक

इस आईएएस दंपति ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में बिखरे पड़े कबाड़ और खाली पड़ी पानी की बोतलों को जिस तरह से काम में लिया है वह वाक़ई काबिलेतारीफ है। खाली पड़ी पानी की बोतलों को इन्होंने पेंट करके उनमें पौधे लगाए और फिर सुव्यवस्थित ढंग से उन्हें कार्यालय परिसर के लॉन में लगाया गया है। इनका यह सिलसिला हर रविवार की छुट्टी को चलता है जिसमें ऑफिस स्टाफ का भी भरपूर सहयोग इनको मिलता है। युवा आईएएस दंपति का यह नवाचार जनता को खूब पसंद आ रहा है साथ ही पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक जागरूक पहल भी है।

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *