सिब्बल के जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने पर बोल- मेरे साथ यह मरने के बाद ही संभव; आलाकमान को भी चेताया – अब हमारी बात सुनने का वक्त है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद कांग्रेस की अंदरुनी कलह को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कपिल सिब्बल ने जितिन प्रसाद जैसा कदम उठाने, यानी बीजेपी में जाने की बात से साफ इंकार कर दिया है। सिब्बल ने यहां तक कह दिया है कि ऐसा उनके मरने के बाद ही हो सकता है। सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस लीडरशिप अगर उनसे पार्टी छोड़ने को कहे तो वे इस बारे में तो सोच सकते हैं, लेकिन बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे।

हालांकि सिब्बल ने जितिन के फैसले को तो प्रसाद राम पॉलिटिक्स बताया है। उनका कहना है कि यह विचारधारा के चलते नहीं बल्कि निजी फायदे के लिए लिया गया फैसला है। लेकिन सिब्बल ने निशाना साधते हुए एक बार फिर पार्टी आलाकमान को संदेश दिया है कि अब उनकी बात सुनने का समय है।

बता दें कि सिब्बल कांग्रेस के उन 23 सीनियर लीडर्स में शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव करने की जरूरत बताई थी। इन नेताओं में जितिन प्रसाद भी शामिल थे। ऐसे में प्रसाद के बीजेपी में जाने से ये अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या कांग्रेस के असंतुष्टों में से कोई और भी बीजेपी में जा सकता है?

सिब्बल ने कहा- कांग्रेस में जल्द सुधारों की सख्त जरूरत


सिब्बल ने कहा है कि कांग्रेस में सुधारों की सख्त जरूरत है और पार्टी लीडरशिप को अब सुनना होगा। यह समझ से परे था कि जितिन प्रसाद जैसा व्यक्ति बीजेपी में शामिल होगा। अगर मुद्दों का समाधान होने के बावजूद किसी को लगता है कि उसे कुछ नहीं मिल रहा तो वह चला जाएगा। जितिन के पास भी पार्टी छोड़ने के कारण हो सकते हैं। इसके लिए मैं उन्हें गलत नहीं ठहरा रहा बल्कि जिस वजह से वे बीजेपी में गए हैं उसके लिए दोष दे रहा हूं।

सिब्बल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि लीडरशिप को समस्याओं के बारे में पता है और उम्मीद है कि वे सुनेंगे। क्योंकि बिना सुने कुछ भी नहीं चल सकता। कोई कॉरपोरेट स्ट्रक्चर बिना बात सुने सर्वाइव नहीं कर सकता। राजनीति में भी ऐसा ही है। अगर आप नहीं सुनेंगे तो आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *