द कलंदर पोस्ट एवं सीरत फ़ाउंडेशन की न्याय के लिए चलायी जा रही खास मुहिम “Decent Justice” को राजस्थान हाईकोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता एवं वर्तमान में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाये दे रहे डॉ विभूति भूषण शर्मा द्वारा समर्थन देकर सराहा गया। बता दें कि अधिवक्ता डॉ विभूति भूषण शर्मा विख्यात कवि, लेखक, शायर एवं स्तम्भकार भी हैं। ये नेक दिल इंसान और सामाजिक सरोकारों के व्यक्तित्व से धनी तो हैं ही साथ ही अपनी बेबाक़ी के लिए भी जाने जाते हैं । इस अवसर पर द कलंदर पोस्ट एवं सीरत फ़ाउंडेशन के फाउंडर विजय कलंदर का कहना है कि न्याय के लिए चलायी जा रही इस खास मुहिम में भारतवर्ष का कोई भी नागरिक अपनी पीड़ा या अन्याय के विरूद्ध अपनी बात को मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर 70621-84621 एवं ईमेल decentjustice21@gmail.com पर बतला सकता है साथ ही क़ानूनी अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर सकता है। हर सच बात को द कलंदर पोस्ट में जगह दी जाकर पीड़ितों को क़ानूनी जानकारी एवं सहायता हेतु न्याय सुनिश्चित करवाने के लिए प्रमुखता से काम किया जायेगा।
दिग्गज हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ विभूति भूषण शर्मा ने किया “Decent Justice” मुहिम को समर्थन
