आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख, अभी डीजी इंटेलिजेंस हैं अब होंगे प्रदेश के 35वें डीजीपी

आईपीएस उमेश मिश्रा होंगे राजस्थान के नए पुलिस प्रमुख, अभी डीजी इंटेलिजेंस हैं अब होंगे प्रदेश के 35वें डीजीपी

राजस्थान के अगले डीजीपी डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा होंगे। आईपीएस मिश्रा प्रदेश के 35वें डीजीपी होंगे। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे आदेश भी जारी कर दिए। मौजूदा डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद उमेश मिश्रा अपना कार्यभर संभालेंगे।

1989 बैच के IPS अधिकारी उमेश मिश्रा को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका हैं। मिश्रा ने राजस्थान पुलिस में सबसे पहले 1992 से 94 में एएसपी रामगंज के पद पर कार्य किया। इस दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगों को रोकने में इन्होंने अतिमहत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी जिसके लिए तब के प्रदेश मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने इनकी व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा की थी। इसके बाद वह चूरू, भरतपुर, पाली, कोटा शहर में जिला पुलिस अधीक्षक के पद भी रहे। 1999 से 2005 तक दिल्ली में केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सराहनीय काम किया।

आईपीएस मिश्रा ने 2005 से 2007 तक डीआईजी एसीबी के पद पर काम किया। 2007 में आईजी एटीएस की जिम्मेदारी निभाई। इसी तरह मिश्रा 2009 में आईजी विजिलेंस के पद पर भी रहे। वर्ष 2011 और 12 में आईजी जोधपुर के पद पर भी काम कर चुके हैं। वर्ष 2014 में एडीजी एटीएस के पद पर काम किया। वर्ष 2014-15 में मिश्रा को एडीजी एसडीआरएफ के पद पर भी लगाया गया। वर्ष 2015-16 में मिश्रा को एडीजी सिविल राइट्स में लगाया गया। वर्ष 2016 से 19 तक मिश्रा एटीएस-एसओजी में एडीजी के पद पर रहे। 2019 से मिश्रा अब तक निरंतर एडीजी-डीजी इंटेलिजेंस के पद पर काम कर रहे हैं।

गहलोत सरकार बनने के बाद से ही इंटेलिजेंस की कमान

यूपी के कुशीनगर निवासी मिश्रा गहलोत सरकार बनने के बाद से इंटेलिजेंस की कमान संभाल रहे हैं। पहले एडीजी थे, फिर डीजी बने। मिश्रा चूरू, भरतपुर, पाली व कोटा सिटी के एसपी, भरतपुर व जोधपुर में आईजी रहे। एसीबी, एटीएस-एसओजी में सेवाएं दे चुके हैं।

ईमानदार अफ़सर के साथ सरल, सुलभ एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी

आईपीएस उमेश मिश्रा की छवि बेहद ईमानदार अफ़सर होने के साथ-साथ सरल, सुलभ एवं सौम्य अफ़सर के रूप में भी है।

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.