राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू, भजनलाल की टीम में इन नए चेहरों को मिल सकती है तवज्जो

Rajasthan Minister List: राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब कभी भी मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है. संभावना है कि पहले चरण में 16 विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कई विधायक भी लॉबिंग में जुटे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा समेत दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली का दौरा करके पीएम मोदी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में किन नेताओं को शामिल किया जाएगा इसको लेकर पार्टी आलाकमान ने हरी झंडी दे दी है. अब बस ऐलान होना बाकी है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, 16 विधायकों मंत्रिमंडल में शामिल होने पर मोहर लग चुकी है. इनमें किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, कन्हैया लाल चौधरी, जगदीप बिहाणी, भैराराम चौधरी, रामविलास मीणा, जवाहर सिंह बेडम, सुरेंद्र सिंह राठौड़, ताराचंद सारस्वत, गजेंद्र खींवसर, उदय लाल भडाणा, जोगेश्वर गर्ग, जोराराम कुमावत, पब्बाराम बिश्नोई, संजय शर्मा, संदीप शर्मा और सुरेश रावत का नाम बताया जा रहा है. अब कभी भी इन नेताओं को मंत्री बनाए जाने का ऐलान हो सकता है.

बुधवार को हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

राजस्थान में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, राजभवन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. जातिगत आधार और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए मंत्रिमंडल का गठन होगा. इसमें आदिवासी , दलित और सवर्ण के साथ-साथ महिला और पिछड़ों को भी तवज्जो दी जाएगी.

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.