Rajasthan Cabinet: राजस्थान सरकार को नया मुख्यमंत्री तो मिल गया लेकिन उनकी टीम अभी अधूरी है. ऐसे में अब कयास यह लग रहे है की बुधवार को भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसको लेकर राजभवन में तैयारी भी शुरू हो चुकी है. क्योंकि 10 दिन के अंदर ही राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिला गया था लेकिन 22 दिन बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल के नामों का ऐलान नहीं हो सका है.
हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. लेकिन राजभवन में जिस तरह से टेंट लग रहे है और बाहर जिस तरह से सजावट हो रही है उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बुधवार शाम 4.15 बजे नए मंत्रीमंडल की शपथ हो सकती है.
इन चेहरों के शामिल होने की हैं चर्चाएं
मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कई नाम चर्चाओं में हैं. इसमें बाबा बालक नाथ, प्रताप पुरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, नौक्षम चौधरी समेत कई चेहरे मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं. मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण बैठाने की भी बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भजनलाल की टीम में कई चेहरे शामिल होंगे, इसमें अनुभव और युवा दोनों का पूरा खयाल रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.