दी बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों ने दूध के साथ किया नववर्ष का स्वागत, हाईकोर्ट जस्टिस अनिल उपमन समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

दी बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों ने दूध के साथ किया नववर्ष का स्वागत, हाईकोर्ट जस्टिस अनिल उपमन समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

New Year Celebration: दी बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों ने दूध के साथ नववर्ष का स्वागत किया. नए साल का जश्न मनाने के लिए यह कार्यक्रम 31 दिसंबर को शाम 6 बजे बार एसोसिएशन के परिसर में किया गया. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा और महासचिव राजकुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

बार एसोसिएशन जयपुर के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधिपति श्री अनिल उपमन और विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का माला पहनाकर स्वागत भी किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर प्रथम श्रीमती नंदिनी व्यास और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर जिला श्री बलजीत सिंह के अतिरिक्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण व सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.

सांसद बोहरा ने बार एसोसिएशन के विकास हेतु की 31 लाख की घोषणा

कार्यक्रम में पधारे जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने खुद बार असोसिएशन के पदाधिकारियों को दूध वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. सांसद बोहरा ने दी बार एसोसिएशन जयपुर के परिसर के विकास हेतु 31 लाख रुपये की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद दूध महोत्सव में पधारे सभी पदाधिकारियों ने रामचरण बोहरा को धन्यवाद दिया.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नववर्ष के मौक पर दिया खास संदेश

दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों और युवाओं में नशे की लत को दूर करने के लिए बार एसोसिएशन जयपुर बहुत पहले से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है. इस बार भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया.

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.