Birthday Special: देश के सबसे काबिल ऑफिसर्स में गिने जाने वाले IAS अजय भादू का आज जन्मदिन है. वह 1999 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. वर्तमान में वह भारत के चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले भादू राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.
अजय भादू (Ajay Bhadoo) साल 1999 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Officer) हैं. उन्होंने सूरत में और फिर जूनागढ़ में सहायक कलेक्टर के रूप में अपना सिविल सेवा करियर शुरू किया था. पिछले 19 सालों में अजय भादू ने कई पोस्ट (Post) पर काम किया है. उन्होंने कलेक्टर, नगर आयुक्त और गुजरात के मुख्यमंत्री के सचिव जैसे पदों पर भी काम किया है.
PM मोदी के करीबी ऑफिसर्स में गिने जाते हैं भादू
आईएएस अजय भादू मूलत राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले वो 1998 में आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी) भी रह चुके हैं. एक साल बाद ही उनका आईएएस में सलेक्शन हो गया. उन्हें पीएम मोदी के करीबी अधिकारियो में माना जाता है. राष्ट्रपति कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके भादू अब चुनाव आयोग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

2 बार सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर के अवॉर्ड से हुए सम्मानित
डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बनने से पहले 20 जुलाई 2019 को अजय भादू (1999 बैच) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संयुक्त सचिव बनाया गया था. भादू का कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होने वाला था, लेकिन उनको 2 महीने का सेवा विस्तार कर दिया गया था. भादू को साल 2008 और साल 2010 में अच्छे कामकाज के लिए 2 बार सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.