Who Is The New DGP Utkal Ranjan Sahu: सीनियर आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू राजस्थान पुलिस के नए मुखिया बन गए हैं. कार्मिक विभाग ने यूआर साहू को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए जाने के संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब अगले दो साल तक वह राजस्थान पुलिस के डीजीपी रहेंगे.
दरअसल, 30 दिसंबर 2023 को आईपीएस उमेश मिश्रा ने डीजीपी पद छोड़ते हुए पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली थी. उसके बाद से 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. 42 दिन कार्यवाहक पदभार संभालने वाले साहू अब स्थायी डीजीपी बन गए हैं. 11 फरवरी को उन्होंने डीजीपी पद का कार्यभार संभाल लिया.
राजस्थान पुलिस के सबसे सीनियर अधिकारी हैं साहू
ओडिशा के रहने वाले यूआर साहू राजस्थान पुलिस में सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. दिसंबर 2020 में उनका प्रमोशन डीजी रैंक पर हुआ था. तब से वे होमगार्ड के डीजी रहे. पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद राज्य सरकार ने साहू को डीजीपी का कार्यभार सौंपा था. 42 दिन अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद साहू को स्थायी डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है.
प्रेसिडेंट मेडल से भी हो चुके हैं सम्मानित
साहू राजस्थान के 8 जिलों धौलपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और जोधपुर शहर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके हैं. जोधपुर एसपी रहते हुए वर्ष 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जनवरी 2014 से लेकर दिसंबर 2018 तक वे इंटेलिजेंस में एडीजी रह चुके हैं. वर्ष 2016 में बेहतरीन काम के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था.