राजस्थान में 65 IPS के ट्रांसफर, रंजीता को दौसा एसपी और प्रीति चंद्रा को मिली जयपुर यातायात की कमान

राजस्थान में 65 IPS के ट्रांसफर, रंजीता को दौसा एसपी और प्रीति चंद्रा को मिली जयपुर यातायात की कमान

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में भजनलाल सरकार के आने के बाद से लगातार तबादलों का दौर जारी है. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 16 फरवरी को 65 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया. इसमें 44 जिलों के कप्तान बदले गए हैं और कुछ को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईपीएस अफसरों की इस ट्रांसफर लिस्ट में जयपुर दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के डीसीपी भी बदले गए हैं. IPS कावेंद्र सागर को जयपुर पूर्व में डीसीपी, IPS दिगंत आनंद को डीसीपी दक्षिण और IPS अमित कुमार को डीसीपी वेस्ट लगाया गया है.

प्रीति चंद्रा संभालेंगी यातायात की कमान, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

आईपीएस प्रीति चंद्रा को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी ट्रैफिक लगाया गया है. साथ में वे प्रशासन का काम भी देखेंगी. वहीं आईपीएस प्रीति चंद्रा के पति डीआईजी डॉ. विकास पाठक को पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक लगाया गया है. बता दें कि प्रीती चंद्रा बेहद ईमानदार और सख्त अफसर हैं. वह अपने अच्छा कामों की वजह से लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती हैं. इन्होंने आईपीएस डॉ. विकास पाठक से लव मैरिज की. दोनों की मुलाकात मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.

IPS रंजीता शर्मा बनीं दौसा की नई कप्तान

दौसा जिले को लगातार दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक मिली है. दौसा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के बाद रंजीता शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. रंजीत दौसा से पहले कोटपूतली बहरोड में SP पद पर तैनात रही हैं. आईपीएस रंजीता शर्मा 2019 बैच की ऑफिसर हैं. रंजीता आईपीएस एसोसिएशन का ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड’ पाने वाली देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं. आमतौर पर यह अवार्ड पुरूष ही लेते आएं है लेकिन साल 2021 में IPS रंजीता शर्मा ने इस इतिहास को बदलकर यह अवार्ड अपने नाम दर्ज किया.

पढ़ें 65 आईपीएस अफसरों की पूरी लिस्ट

श्रीमती प्रीति चन्द्रा – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय, जयपुर
डॉ. विकास पाठक – महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
श्री अजय सिंह – उप महानिरीक्षक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर
श्री योगेश यादव – उप महानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी (सी.बी.), पुलिस मुख्यालय जयपुर
श्री मनीष अग्रवाल-।। – उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्म्ड बटालियन, जयपुर
श्री देशमुख परिस अनिल – उप महानिरीक्षक पुलिस, एस.ओ.जी., जयपुर
श्री विकास शर्मा – उप महानिरीक्षक पुलिस, एस.एस.बी., जयपुर
डॉ. राजीव पचार – उप महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलिजेंस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
श्री योगेश दाधीच – उप महानिरीक्षक पुलिस, एस.ओ.जी., जयपुर
श्री मनोज कुमार – उप महानिरीक्षक पुलिस, सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
श्री राजेन्द्र कुमार – उप महानिरीक्षक पुलिस, राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एस.डी.आर.एफ.), जयपुर
श्री गौरव यादव – पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर
श्री भुवन भूषण यादव – पुलिस उपायुक्त (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
श्री प्रहलाद सिंह कृष्णिया – पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी., सी.बी., जयपुर
श्री शरद चौधरी – पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
श्री राजन दुष्यंत – पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), जोधपुर शहर, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
श्री शंकर दत्त शर्मा – पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी., क्राईम ब्रांच, जयपुर
श्री राम मूर्ति जोशी – पुलिस अधीक्षक, सीकर
श्री आलोक श्रीवास्तव – पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा
सुश्री ममता गुप्ता – पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर
श्री जय यादव – पुलिस अधीक्षक, डीडवाना – कुचामन
श्री अभिजीत सिंह – पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई – पुलिस अधीक्षक, अजमेर
श्री विनीत कुमार बंसल – पुलिस अधीक्षक, ब्यावर
श्री श्याम सिंह – पुलिस अधीक्षक, जालोर
श्री चूनाराम जाट – पुलिस अधीक्षक, पाली
श्री मनीष त्रिपाठी – पुलिस अधीक्षक, राजसमंद
श्री सुधीर जोशी – पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़
श्री सुरेन्द्र सिंह – पुलिस उपायुक्त, क्राइम, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
श्री संजीव नैन – पुलिस अधीक्षक, टोंक
श्री नरेंद्र सिंह – पुलिस अधीक्षक, केकड़ी
श्री योगेश गोयल – पुलिस अधीक्षक, उदयपुर
श्री अनिल कुमार – पुलिस अधीक्षक, भिवाडी
सुश्री मोनिका सेन – पुलिस उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
श्री ज्ञान चन्द्र यादव – पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
श्री करण शर्मा – पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण, कोटा
श्री कृष्णानंद – पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. (सी.बी.), जयपुर
श्री राजेश कुमार यादव – पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
श्री हनुमान प्रसाद मीणा – पुलिस अधीक्षक, बूंदी
श्री राजेश कुमार कांवट – , पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा
श्री नरेंद्र सिंह मीणा – पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
श्री रमेश मौर्य – पुलिस अधीक्षक, अनूपगढ़
श्री राजेंद्र कुमार मीणा – पुलिस अधीक्षक, चूरू
श्री सुधीर चौधरी – पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर
श्री कावेंद्र सिंह सागर – पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पूर्व), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
श्री हर्षवर्धन अगरवाला – पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा
डॉ. अमृता दुहन – पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर, कोटा
श्री राजेश कुमार मीणा – पुलिस अधीक्षक, डीग
श्री दिगंत आनंद – पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (दक्षिण), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
श्री राजर्षि राज वर्मा – पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
श्रीमती वन्दिता राणा – पुलिस अधीक्षक, सिरोही
श्री विकास सांगवान – पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़
सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी – पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली – बहरोड़
श्री अमित कुमार – पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पश्चिम) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
श्री कुन्दन कंवरिया – पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
श्री सुशील कुमार – पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., जयपुर
श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय – पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
सुश्री रंजीता शर्मा – पुलिस अधीक्षक, दौसा
श्री हरी शंकर – पुलिस अधीक्षक, सांचोर
श्री सुमित मेहरडा – पुलिस अधीक्षक, करौली
श्री प्रवीण नायक नूनावत – पुलिस अधीक्षक, नीम का थाना
श्री सागर – पुलिस अधीक्षक, फलौदी
श्री सुजीत शंकर – पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी
श्री मनीष कुमार चौधरी – पुलिस अधीक्षक, एस.सी.आर.बी., जयपुर
श्री अभिषेक शिवहरे – परिसहाय, माननीय राज्यपाल, राजस्थान, जयपुर

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.