कौन हैं ‘हॉकी वाली सरपंच’ जिसे PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर बनाया खास मेहमान

दिल्ली में लाल किले पर 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन यह दिन झुंझुनूं जिले की लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव के लिए खास होने वाला है. क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया है.

‘हाॅकी वाली सरपंच’ के नाम से है मशहूर

नीरू यादव साल 2020 में लांबी अहीर की सरपंच बनीं. इसके बाद उन्होंने अपने गांव में हॉकी का मैदान बनवाया. फिर गांव की लड़कियों की हॉकी टीम तैयार की. इसके लिए उन्होंने अपनी सैलरी से बच्चियों के लिए एक कोच रखा. इतना ही नहीं, नीरू लड़कियों की ट्रेनिंग का भी पूरा खयाल रखती हैं और रोज सुबह उन्हें लेकर ग्राउंड पर पहुंच जाती है. हॉकी के प्रति इस जज्बे को देखते हुए वह धीरे-धीरे हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर हो गईं.

अमेरिका में भी दे चुकी हैं भाषण

नीरू को उनके नवाचारों के लिए 3 मई को न्यूयॉर्क (अमेरिका) में यूएन-CDP के वार्षिक सम्मेलन ‘CDP मीट-2024’ में ‘जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव’ विषय पर भाषण देने के लिए बुलाया था. वहां उन्होंने पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए झुंझुनूं में किए गए नवाचारों पर अनुभव साझा किए थे.

The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

close
The Kalandar Post

Don't miss the Post!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.