Birthday Special Justice Dr. Pushpendra Bhati: देश के विभिन्न हाईकोर्ट्स में हजारों की संख्या में जज हैं. लेकिन कुछ जज ऐसे हैं जिनके शानदार निर्णय देश और समाज को एक नई दिशा दिखा देते हैं. ऐसे न्यायमूर्ति जनता के दिलों में भी बस जाते हैं. ऐसे ही हैं राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी. आज इनका जन्मदिन है. इन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाओं के साथ हम आपको न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी के खूबसूरत सफर और दमदार व्यक्तित्व के बारे में बताने जा रहे हैं.
न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी जज बनने से पहले राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) थे. पुष्पेंद्र भाटी जब वकालात में थे तो ये वकीलों के हित को लेकर काम करते रहे लेकिन हमेशा बार और बेंच की गरिमा को बनाकर रखा. जज बनने के बाद भी उन्होंने इस मर्यादा को बनाकर रखा है और उनकी अदालत में कोई भी वकील बिना डरे अपनी बात पूरे सम्मान के साथ रख सकता है. वर्तमान में वह राजस्थान हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जजों में से हैं.
देशसेवा विरासत में मिली, पिता एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन रहे
21 सितंबर 1970 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मे न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी को देशसेवा विरासत में मिली है. इनके पिता केएस भाटी भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन रहे हैं. वह फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में बतौर एडवोकेट अपनी सेवाएं दे रहे हैं. न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी की पत्नी न्यायमूर्ति डॉ. नूपुर भाटी भी राजस्थान हाईकोर्ट में जज हैं. यह दोनों देश के उन गिने चुने दंपति जोड़ों में शामिल हैं जो एक ही हाईकोर्ट में जज हों. यही नहीं, इनकी बहन ऐश्वर्या भाटी भी सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट और भारत सरकार की एडिशनल सॉलिसिटर जनरल है.

न्यायमूर्ति डॉ. भाटी ने LLB, LLM के साथ न्यायिक क्षेत्र से जुड़े विषय पर पीएचडी करके डॉक्टरेट की उपाधि भी ली. साल 1992 से यह वकालत के पेशे से जुड़े. रिट ज्यूरिडिक्शन, रेवेन्यू, इलेक्शन, माइनिंग, एजुकेशन, पंचायती राज और क्राइम से जुड़े क्षेत्रों में इन्हें महारत हासिल रही हैं. वह राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में 13 अक्टूबर 2008 से 29 दिसंबर 2008 और 6 जनवरी 2014 से न्यायमूर्ति बनाए जाने तक एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर रहे. इसके अलावा राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पैनल लॉयर के रूप में लंबे समय तक इन्होंने सेवाएं दीं. डॉ. भाटी राजस्थान बार काउंसिल के मेंबर (2009-2015) और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष (2011-2013) भी रहे हैं.
छात्र राजनीति में भी रहे एक्टिव
न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी को खेलकूद से जुड़ी एक्टिविटीज में भी गहन रुचि हैं. वह उत्कृष्ट घुड़सवार, स्विमर, शूटर, सोलो ग्लाइडर पायलट हैं. उन्हें एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट भी हासिल है. इसके अलावा उन्होंने कई राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और टेलीविजन डिबेट्स में न्यायिक मुद्दों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. वह जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में साल 1990-91 में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भी रहे.

ऐश्वर्या भाटी 2 बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनने वाली देश की अकेली महिला
न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी की छोटी बहन ऐश्वर्या भाटी हैं. वह न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी को प्यार से दादा बुलाती हैं और अपनी मां के साथ-साथ इन्हें भी अपना गुरु मानती हैं. ऐश्वर्या भाटी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनने वाली देश की चौथी और दो बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनने वाली देश की इकलौती महिला हैं. इसके साथ ही वह राजस्थान की इकलौती महिला हैं जो इस पद पर पहुंची हैं. वहीं ऐश्वर्या भाटी सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का ओहदा पाने वाली भी राजस्थान की पहली महिला हैं.
ऐश्वर्या भाटी ने महिला सशक्तीकरण के लिए लड़ी कानूनी लड़ाई
ऐश्वर्या भाटी सुप्रीम कोर्ट में महिला सशक्तीकरण के प्रबल पैरोकारों में से एक मानी जाती हैं. महिला हित के मुद्दों पर वह सुप्रीम कोर्ट में हमेशा कानूनी लड़ाई लड़ने में आगे रही हैं. इन्होंने भारतीय सेनाओं की महिला अधिकारियों की स्थाई कमीशन और कमांड पदों के अधिकारों पर कानूनी लड़ाई लड़ी और जीती. ऐश्वर्या भाटी की जो जूनियर्स की टीम है उसमें भी लगभग सभी लड़कियां हैं. वह बीजेपी के नेशनल लीगल सेल के एडवोकेट पैनल में हैं और वह 2013-14 एवं 2014-2015 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की 2 बार मानद सचिव रह चुकी हैं.
भारत सरकार की एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कई ऐसे बड़े मामलों में देश की सर्वोच्च अदालत में पैरवी की जिनकी वजह से उन्हें काफी सराहना मिली. इन्होंने तंबाकू उद्योग के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जिसकी बदौलत ही आज सभी तंबाकू उत्पादों पर सचित्र चेतावनी लिखी होती है. आज इस काबिलियत की बदौलत ऐश्वर्या भाटी का नाम सुप्रीम कोर्ट के गलियारों में बड़े फक्र के साथ लिया जाता है.
उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी
बहन ऐश्वर्या भाटी बताती हैं कि न्यायमूर्ति डॉ. पुष्पेंद्र भाटी बेहतरीन न्यायमूर्ति होने के साथ-साथ शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं. वह अपनी संपूर्ण सफलता का श्रेय न्यायमूर्ति डॉ. भाटी को देती हैं. पूर्व में इनके साथी वकील रहे लोग बताते हैं कि डॉ. पुष्पेंद्र भाटी का सदैव सरल, सौम्य एवं सुलभ व्यक्तित्व रहा है. यही बात अब इनकी अदालत में और इनके निर्णयों में भी महसूस की जा सकती है.